जम्मू, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के जम्मू कश्मीर प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन, जम्मू में उप rrराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अभाविप ने जम्मू विश्वविद्यालय के ऑफसाइट परिसरों को उन्नत करने, जम्मू और श्रीनगर के क्लस्टर विश्वविद्यालयों में शिक्षण स्टाफ के स्थायी पदों का आवंटन, जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में क्लस्टर विश्वविद्यालय खोलने, नर्सिंग कॉलेजों के बुनियादी ढांचे और शिक्षा के उन्नयन, राज्य के कॉलेजों में बुनियादी ढांचे में वृद्धि, एनआईटी श्रीनगर में स्थायी निदेशक की नियुक्ति, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की।
अभाविप जम्मू कश्मीर के राज्य सचिव सन्नक श्रीवत्स ने कहा हमारा मानना है कि इन मांगों को संबोधित करने से जम्मू कश्मीर में शैक्षिक परिदृश्य में काफी सुधार होगा और छात्रों को सफल होने के लिए बेहतर अवसर और संसाधन मिलेंगे। एलजी मनोज सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सुधार और उत्थान के लिए इन मांगों को संबोधित किया जाएगा। इस अवसर पर अभाविप के जोनल संगठन सचिव गौरव अत्री, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव अक्षी बलौरिया, सहसचिव शमीम परवेज, आकृति चिब, सौरव और प्रदेश संगठन सचिव तिलक ठाकुर भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा