-मुख्यमंत्री ने एबीवीपी की लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
हरिद्वार, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के 25 वें प्रांत अधिवेशन का बुधवार को हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में शुभारंभ हुआ। अधिवेशन में पहले दिन तीन प्रस्ताव पेश किए गए।यह अधिवेशन तीन दिन तक चलेगा। अधिवेशन में उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों तथा संबद्ध महाविद्यालय के एबीवीपी कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहले दिन के द्वितीय सत्र में अधिवेशन स्थल पहुंचे और उन्होंने एबीवीपी की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अधिवेशन में पहले दिन शिक्षा का वर्तमान परिदृश्य, जिसे प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत और उत्तराखंड का वर्तमान परिदृश्य प्रांत सह मंत्री अमन पंत व उत्तराखंड में सशक्त भू कानून एवं मूल निवास की आवश्यकता, जिसे प्रदेश सहमंत्री किरण कठैत ने प्रस्तावा को प्रस्तुत किया।
प्रस्तावों का अनुमोदन विभाग संयोजक चमोली अजय भंडारी, गढ़वाल संयोजक आयुष हटवाल, प्रांत सह छात्रा प्रमुख दीक्षा सोनी, विभाग सह संयोजक चमोली संतोष त्रिवेदी, जिला संयोजक कोटद्वार, आयुष त्रिपाठी, विभाग छात्रा प्रमुख पौड़ी पूजा पोखरियाल ने किया इस अवसर पर प्रो. डी. सिंह, कैलाश बिष्ट, कंचन पंवार, यशवन्त पंवार, कुशाग्र वर्मा, आशु मलिक, शिप्रा वसेड़ा, विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार मनीष राय उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला