Uttar Pradesh

चौरी चौरा की बेटी अनन्या ने सीडीएस परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास

चौरी चौरा के रानापार की बेटी अनन्या ने रचा इतिहास, CDS परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल कर बनीं लेफ्टिनेंट**

गोरखपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा चौरी चौरा के विकासखंड ब्रह्मपुर के कछारांचल क्षेत्र की ग्राम सभा रानापार निवासी अनन्या यादव ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। अनन्या ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में देशभर में 10वीं रैंक प्राप्त की है। उनके चयन के बाद वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवा देंगी।

अनन्या की इस सफलता से पूरे कछारांचल क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। गांव के लोगों ने अनन्या और उनके परिवार को बधाई देते हुए मिठाई बांटी। उनकी इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया जा रहा है।

अनन्या के पिता विनोद यादव ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अनन्या शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और आज उनके सपने साकार हो गए हैं।

अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अगर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं है।

अनन्या की इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल रानापार, बल्कि पूरे चौरी चौरा क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top