Bihar

सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरूआत

शुरुआत करते डॉ अजय सिंह

भागलपुर, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा बुधवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत शहर के मनाली चौक से की गई है। इस सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत का मुख्य मकसद यह है कि लोग सड़क पर वाहन चला रहे हैं तो ट्रैफिक नियम का पालन कर रहे हैं या नहीं।

इसको लेकर जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष सह शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं हमारे समिति के लोग लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं। यदि आप वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट का प्रयोग करें एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। लेकिन अभी भी बहुत ऐसे लोग हैं जो दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।

चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर हमारा समिति लगातार इस पर पहल कर रही है। आगे भी इस तरह का पहल करती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top