Assam

उमरांग्सू घटनास्थल पर असम प्रदेश कांग्रेस का दल, उच्चस्तरीय जांच की मांग

उमरांग्सू घटनास्थल पर उपस्थित असम प्रदेश कांग्रेस के दल की तस्वीर।

गुवाहाटी, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । उमरांग्सू के कोयला खदान में अवैध खनन की अनुमति देने के मामले में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच की मांग उठाई है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदार ने आज घटनास्थल का दौरा कर आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण के बिना इस तरह का अवैध खनन संभव नहीं है।

कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि यह घटना इतनी गंभीर है कि अब तक केवल एक श्रमिक का शव ही बरामद किया जा सका है। पेट की आग बुझाने के लिए खदान में काम कर रहे इन श्रमिकों को बिना किसी सुरक्षा उपायों के काम कराया जा रहा था।

सिकदार ने आरोप लगाया कि इस अवैध खनन में भाजपा नेता देवलाल गार्लोसा और उनकी पत्नी कनिका होजाई का नाम जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठेगी।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला आयुक्त और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग की। साथ ही, इस घटना में घायल और मृत श्रमिकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के उपाध्यक्ष नृपेन तालुकदार, सेवा दल के अध्यक्ष दीप बायन, विधायक रशीद मंडल, सचिव शांतनु शर्मा और डिमा हसाओ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top