– कलेक्टर ने किया शासकीय प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण, किचन गार्डन तैयार करने के दिए निर्देश
सागर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर संदीप जी आर ने बुधवार को खुरई स्थित ग्राम बनहट के शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया, जहां बंद पड़ी शैक्षणिक सामग्री एवं खिलौनों को बच्चों को वितरित किया। उन्होंने बच्चों को एबेकस के माध्यम से गिनती सिखाई एवं चित्रों के माध्यम से अक्षर पूंछे। इस दौरान जब कलेक्टर ने उन्हें शैक्षणिक सामग्री वितरित की तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कलेक्टर ने स्कूल में बंद पड़ी सामग्री जिसमें कुर्सी, झूला, गमले आदि थे, को व्यवस्थित रूप से रखने एवं उपयोग करने के निर्देश दिए। स्कूल में पहुंचकर उन्होंने स्वयं भी सफाई की एवं शाला परिसर को साफ-स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शाला की पोषण वाटिका में किचन गार्डन तैयार करें जिसमें पोषण से भरपूर पौधे जैसे मुनगा, पालक, चुकंदर आदि अवश्य लगाएं।
कलेक्टर ने जनचौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
ग्राम बनहट निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जनचौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्षतिग्रस्त भवनों को करें तत्काल डिस्मेंटल
ग्राम बनहट में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त भवनों को तत्काल डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी ऐसे भवन जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है जो जर्जर अवस्था में है अथवा जहां किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना है उन भवनों में किसी भी प्रकार के कार्यालय, स्कूल, आंगनबाडी, सामूदायिक भवन आदि संचालित न किये जाए।
गाढ़ौला जागीर में किया तालाब का निरीक्षण
खुरई दौरे पर कलेक्टर संदीप जी आर ने गढ़ौला जागीर के तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीमांकन के साथ ही मुनारें बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां डीसिल्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाए, साथ ही किसानों को इस संबंध में सूचना दी जाए जिससे कि वे आवश्यकता अनुसार गाद उपयोग कर सकें। इस प्रक्रिया से जहां एक ओर किसानों को सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर डीसिल्टिंग के बाद तालाब की गहराई भी बढ़ेगी जिससे जल संवर्धन और संरक्षण में मदद मिलेगी।
कलेक्टर ने बच्चों से पूछा क्या बनोगे उत्तर आया कलेक्टर-डॉक्टर
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिला पंचायत के सीईओ विवेक के वी के साथ खुरई के ग्राम बनहट स्थित पीएम श्री शा.एकी.मा.शा. विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान विद्यालय की कक्षा में पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से शैक्षिणिक अध्ययन की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि आप में से किसकों क्या बनना है। तब बच्चों ने कलेक्टर, डॉक्टर, पुलिस बनने की इच्छा बताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में पदस्थ सभी शिक्षकों की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि विद्यालय का समय चक्र स्पष्ट अक्षरों के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा किया जाए जो कि विद्यार्थियों की दृष्टि में रहे।
कलेक्टर ने बनहट आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ रंगीन रोटी एवं मुनंगे की सब्जी का लिया स्वाद
कलेक्टर संदीप जी आर ने बुधवार को खुरई विकासखंड के ग्राम बनहट पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों को परोसी जा रही रंगीन रोटी और मुनगे की सब्जी का स्वाद भी लिया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपेक्ष्य में आज आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पर मुनगे की सब्जी एवं रंगीन रोटी परोसी जाना पायी गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोष्टिक आहार वितरित किया जाए एवं प्रतिदिन रंगीन रोटी भी वितरित की जाए जिसमें चुकंदर, पालक सहित अन्य रंगीन सब्जियों का मिश्रण करें।
कलेक्टर ने जीआरएस के साथ 70 प्लस वृद्धजन का बनाया आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर बुधवार को खुरई विकासखंड के ग्राम बनहट पहुंचे जहां उन्होंने जीआरएस(ग्राम रोजगार सहायक) का मोबाइल लेकर बनहट निवासी बन्नू अहिरवार का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने की फीडिंग की। कलेक्टर ने समस्त जिले वासियों से अपील की कि सभी 70 प्लस वरिष्ठजन अपने-अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं उन्होंने कहा कि जिन वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड पूर्व में बन गए हैं वह भी अपना आयुष्मान कार्ड को अद्यतन कराएं।
(Udaipur Kiran) तोमर