-उपकरण खरीद की फाइलों की जांच के लिए एसीएस को दिए निर्देश
गुरुग्राम, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को गुुरुग्राम के एमजी रोड स्थित हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में काफी फाइलों की जांच की। कुछ फाइलें वे अपने साथ ले गए। उन्होंने उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के एसीएस को निर्देश दिए।
बुधवार काे हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए मंत्री अनिल विज पहुंचे। वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से उन्होंने बातचीत की। अधीक्षण अभियंता बी.के. राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की। विज ने उपकरण खरीद से संबंधित एक फाइल को देखा और उस पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उपकरण खरीद की फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि इस उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी। इसके अलावा विज ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की। उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।
यहां निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी अपना कार्य ठीकठाक से करें। लोगों को सुविधाएं मिलें, भ्रष्टाचार न हों, प्रणालीबद्ध कार्य हों, समय पर कार्य हों। उन्होंने कहा कि एक-दो फाइलों को उन्होंने देखा है, उनकी जांच करवाई जाएगी। यदि उपकरण खरीद की जा रही है तो ये ऑनलाइन होना चाहिए।
थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली
गर्मियों में बिजली की डिमांड बढऩे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं और सब स्टेशनों को लेकर भी वे जांच करेंगें। पानीपत में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी आज हमें एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है। जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) हरियाणा