RAJASTHAN

बड़े कुल की रस्म अदा कर लौटेगा पाक जायरीन जत्था

बड़े कुल की रस्म अदा कर लौटेंगा पाक जायरीन जत्था
बड़े कुल की रस्म अदा कर लौटेंगा पाक जायरीन जत्था
बड़े कुल की रस्म अदा कर लौटेंगा पाक जायरीन जत्था

अजमेर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ग़रीब नवाज़ के 813वें सालाना उर्स में आए जायरीन अब लौटने लगे हैं। पाकिस्तान से आया जायरीन जत्था भी बड़े कुल की रस्म अदा कर ही अजमेर से विदाई लेगा। बड़े कुल की रस्म 10 जनवरी को होगी। उस दिन शुक्रवार होने से नमाजियों की संख्या भी काफी रहना संभव है।

अजमेर आए पाक जायरीन जत्थे ने बिना किसी शान शौकत के पुलिस सुरक्षा में पैदल ही बाजारों से होकर ख्वाजा साहब की मजार पर अकीदत की चादर और पुष्प पेश किए। इस दौरान पाक जायरीन बहुत से चीज भेंट के लिए भी लाए थे। पाक जायरीन को यहां बाजार में खरीदारी के लिए भी पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा है। पाक जायरीन को 10 जनवरी की देर रात अथवा 11 जनवरी की अल सुबह अजमेर से रवानगी का कार्यक्रम है।

नितिन गडकरी और अशोक गहलोत की ओर से चादर पेश

ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ग़रीब नवाज़ के 813वें सालाना उर्स के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर बुधवार को ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह में पेश की गई।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से भेजी चादर गद्दी नशीन खादिम सैयद अफ़शान चिश्ती की सदारत में पेश की गई। चादर को महाराष्ट्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष असलम ख़ान ,नागपुर भाजपा मंत्री लाला भाई क़ुरैशी ,मोर्चा शहर अध्यक्ष मोहसिन ज़फ़र ख़ान ,ज़िला अध्यक्ष मोर्चा मोहसिन पटेल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल अजमेर पहुँचा ,इस अवसर पर नागपुर से आये इकराम अंसारी,इमरान अली,शैख़ सलीम ,सोहेल शैख़ ,मोहम्मद इमरान ,इक़बाल ख़ान ,मुनीस अनवर साथ रहे, सैयद अफशांन चिश्ती,हाजी सैयद सलमान चिश्ती ,सैयद मेहराज चिश्ती ने सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया ।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजी गई चादर आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, मुस्लिम वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ खानुका बुदवाली, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, अजमेर नगर निगम की प्रतिपक्ष की नेता रुक्मणी और शैलेंद्र अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेस जन ने पेश की। मुस्लिम वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया। जिसमें उन्होंने जायरीन के बीच भाईचारे और सद्भाव का संदेश साझा किया। सभी को उर्स की शुभकामनाएं दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top