Madhya Pradesh

अशोकनगर : टेंट सिटी में बैजू बावरा का नाटक देखेंगे सिंधिया

अशोकनगर: टेंट सिटी में बैजू बावरा का नाटक देखेंगे सिंधिया

अशोकनगर,08 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पर्यटन स्थल चंदेरी के टेंट सिटी में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध नाटक बैजू बावरा की प्रस्तुति नाै जनवरी गुरुवार की रात्रि में होगी।इस विशेष कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर सहित जिले के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिका भी उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह नाटक कला, संस्कृति और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसे देखने के लिए क्षेत्र के नागरिकों में भारी उत्साह है।बैजू बावरा एक कालजयी नाटक है जो भारतीय लोक कला और संगीत के समागम को दर्शाता है। यह आयोजन चंदेरी के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने के आगे प्रसारित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top