Madhya Pradesh

जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें : मंत्री वर्मा

राजस्व अधिकारियों की बैठक

– लापरवाही बरतने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही, राजस्व मंत्री ने दिए निर्देश

भोपाल, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का अधिकारी त्वरित निराकरण सुनिश्चित कर आम जन को लाभ दें। मंत्री वर्मा बुधवार को भोपाल जिला पंचायत सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और नक्शा दुरुस्ती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में विधायक भगवान दास सबनानी व आतिफ अकील, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व मंत्री वर्मा ने जिले के समस्त तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से न रोका जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। मंत्री वर्मा ने कहा कि भोपाल जिले को राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व महाभियान में प्रदेश में नंबर एक पर लाना है। उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने और जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद वे पुनः समीक्षा करेंगे।

बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले की राजस्व संबंधी जानकारी से राजस्व मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया की जिला राजस्व महा-अभियान 3.0 में प्रदेश में 21 वे स्थान पर हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top