राजगढ़,8 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम बामलावे जोड़ के समीप बुधवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 30 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बामलावे जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूई 6303 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सतीश (30)पुत्र चैनसिंह वर्मा निवासी मूंडला गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक