गुवाहाटी, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के पानीखाईटी में एक नर कंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गई है। बुधवार को पानीखाईटी के आमसांग अभयारण्य के भीतर एक नर कंकाल मिला।
इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर कंकाल को बरामद किया, लेकिन अंतिम सूचना तक कंकाल के पहचान का पता नहीं चल पाया है। कैसे यह कंकाल अभयारण्य में आया, यह भी एक रहस्य बना हुआ है। संदेह जताया जा रहा है कि यह कंकाल किसी अपराधी के हाथों हत्या का शिकार हुआ व्यक्ति का हो सकता है।
कुछ स्थानीय लोग इसे जंगली जानवरों के हमले में मारे गए किसी व्यक्ति का कंकाल मान रहे हैं, हालांकि पहले ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
इसलिए एक हिस्सा इस कंकाल को अपराधी के शिकार के रूप में देख रहा है। पुलिस की जांच से ही इस कंकाल के असली कारण का पता चल सकेगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश