फारबिसगंज/अररिया , 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा अररिया में 22 जनवरी को पहुंचेगी इसे लेकर अररिया जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में जुट गया है। अररिया जिलाधिकरी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक सहित पूरा जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चल रहे तैयारी का लगातार निरीक्षण कर रहे है ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर न छूटे।
सड़कों की मरम्मती का काम ज़ोरों से चल रहा है तो भवनों की रंग पुताई का भी कार्य अंतिम पड़ाव पर है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के हांसा या फारबिसगंज अनुमंडल के पोठिया में से किसी एक जगह पर हाेनी है लेकिन अब जिला प्रशासन सूत्र से पता चला है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रानीगंज के हांसा क्षेत्र का ही दौरा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अररिया के कुर्साकांटा में स्थित ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम सुंदरी मठ के पास हेलीकॉप्टर लैंड करेगा ।मुख्यमंत्री सुंदरी धाम में पूजा अर्चना करेंगे और मंदिर परिसर का निरीक्षण भी करेंगे। उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से ही हांसा के अमृत सरोवर तालाब के पास उतरेंगे और वही, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे। वऔर पास के ही सरकारी स्कूल में रोबोटिक्स लैब भी निरीक्षण करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar