मुरादाबाद, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाॅटिंग पर बुलडोजर चला दिया है। प्राधिकरण की सचिव अंजुलता के निर्देशन में कार्रवाई संपन्न हुई।
एमडीए की टीम ने मुरादाबाद काशीपुर मार्ग पर स्थित हमीरपुर आंवला रोड पर की जा रही अवैध प्लाॅटिंग समेत दो अन्य स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण की सचिव अंजुलता के अनुसार गजरौला में हमीरपुर आंवला रोड पर अवैध कॉलोनी निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही सादुल्लापुर में राधा एनक्लेव पर 125 वर्ग मीटर में अवैध भवन निर्माण व सालारपुर में 150 मी. के भवन निर्माण को बिना नक्शा पास कराए जाने पर सील कर दिया गया। दोनों ही भवन स्वामियों ने प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया था। बिना स्वीकृति के हुए इस निर्माण को भी तोड़ा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल