Jammu & Kashmir

ब्लॉक दिवस-मढ़हीन ब्लॉक के चक देसा चैधरियां में जन शिकायत एवं निवारण शिविर आयोजित

Public Grievance and Redressal Camp organized at Chak Desa Chaudhary of Marheen Block

कठुआ 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । जन संपर्क कार्यक्रम के तहत बुधवार को मढ़हीन ब्लॉक के चक देसा चैधरियां पंचायत के बनयारी गांव में ब्लॉक दिवस की कार्यवाही आयोजित की गई। कार्यक्रम में हीरानगर के विधायक विजय शर्मा, कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास, डीडीसी मढ़हीन करण अत्री, पूर्व पीआरआई सदस्य, जिला एवं क्षेत्रीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में पूर्व पीआरआई सदस्यों सहित अनेक व्यक्तियों एवं प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी मांगों को रखा तथा अपने-अपने क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया। लोगों ने बोरवेल का प्रावधान, बाढ़ सुरक्षा बुनियादी ढांचे में वृद्धि, पशु चिकित्सा औषधालय का प्रावधान, जीएचएसएस काना चक भवन का शीघ्र निर्माण, बेहतर सड़क संपर्क, कवर किए गए क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और अन्य सुविधाएं आदि सहित मुद्दों को उजागर किया। कार्यक्रम के दौरान उठाए गए अन्य मुख्य मुद्दों में बनियारी में शौचालय परिसर का उद्घाटन, छब्बे चक रोड पर पुल का शीघ्र निर्माण, मथरे चक में सड़क संपर्क में सुधार आदि शामिल हैं। इस अवसर पर बोलते हुए हीरानगर के विधायक ने हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास खेती के लिए किसानों की सुगम पहुंच के मुद्दे को भी उजागर किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जीएचएसएस काना चक के निर्माण के लिए 76 लाख रुपये की जल्द मंजूरी के लिए संबंधित पक्षों से बात की जाएगी और जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अनिर्धारित बिजली कटौती को नियंत्रित करने का भी आह्वान किया।

सभा को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि ब्लॉक दिवस के तहत जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य लोगों तक पहुंचना और उनकी शिकायतों को सुनना है, साथ ही लोगों के दरवाजे पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में सेवाओं और जानकारी का विस्तार करना है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने मिशन युवा के तहत एक आधारभूत सर्वेक्षण सह जागरूकता अभियान शुरू किया है, जो विशेष रूप से युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाभार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार छोटे से मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए जमानत मुक्त ऋण प्रदान करता है। लोगों की मांगों का जवाब देते हुए डीसी ने सभी मुद्दों के समयबद्ध समाधान के लिए संबंधित विभागों को मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top