Jammu & Kashmir

पुंछ में सड़क हादसे में दो जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोग घायल

पुंछ 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में ओपी हिल ग्राउंड के पास ढक्की ब्रिज पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में दो जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि ओपी हिल ग्राउंड मेंढर के पास एक मोटरसाइकिल और टाटा सूमो के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उप-जिला अस्पताल मेंढर में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान अक्षित शर्मा जेई 28 पुत्र अनिल कुमार निवासी जम्मू और आमिर खान जेई 26 पुत्र हुसैन निवासी अरी शरुती और रूबी कौसर 27 पत्नी तारिक हुसैन निवासी कलाबन के रूप में हुई है।

एसडीएच मेंढर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जाविद इकबाल ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे पास तीन घायल लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में से एक आमिर खान को उन्नत उपचार के लिए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top