HimachalPradesh

स्वास्थ्य मंत्री ने परित्याग की अपनी विद्युत सब्सिडी

Shandil

सोलन, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने बुधवार को स्वेच्छा से अपना विद्युत उपदान छोड़ने की घोषणा की है । उन्होंने इस सम्बन्ध में एक फार्म भरकर और आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्तियों से आग्रह किया कि विद्युत उपदान को प्रदेश हित में छोड़ें ।

डॉ. शांडिल ने कहा कि उन्होंने अपने तीनों बिजली मीटरों पर प्रदान की जा रही सब्सिडी का परित्याग कर दिया है।

डॉ. शांडिल ने प्रदेश के समर्थ एवं संपन्न बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया वह प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों को सम्बल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सम्पन्न लोग इस सब्सिडी को छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी संसाधनों का उचित दोहन आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आत्मनिर्भर हिमाचल का संकल्प जन-जन के हित में है और सभी के सहयोग से ही इस दिशा में सफलता प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी किए गए फार्म पर सब्सिडी का परित्याग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके तथा अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सब्सिडी परित्याग से सोलन ज़िला में विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी। इस राशि का उपयोग ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों को सब्सिडी जारी रखेगी।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में 24 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता है तथा सोलन ज़िला वर्तमान में कुल 2.95 लाख घरेलू व व्यवसायिक विद्युत उपभोक्ता हैं। सोलन ज़िला में 2.37 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता है। विद्युत बोर्ड के सोलन क्षेत्र में कुल 87780 विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें 73844 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top