CRIME

मणिकर्ण घाटी में महिला की हत्या

अस्पताल में भर्ती

कुल्लू, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिकर्ण घाटी में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं महिला के पति भी हमले में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया। गया है। थाना प्रभारी मणिकर्ण रशोल गांव में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल के बयान दर्ज किए हैं।

घटना मंगलवार बीती रात की है जब महिला और उसका पति रशोल स्थित कोटलू नाला में रेस्तरां में मौजूद थे उस दौरान वहां कोई अज्ञात व्यक्ति आया और उसने महिला और उसके पति पर हमला कर दिया। हमलावर ने महिला के गले को मोबाइल केबल से दबाया जिस कारण महिला ने मौका पर ही मौत हो गई जबकि महिला का पति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि महिला गंगी देवी (60) निवासी रशोल, तहसील भुंतर जिला कुल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावर पर्यटक थे। अभी पूछताछ जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top