राजगढ़, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अकोदिया ब्रिज के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रोड़ किनारे खड़े 35 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित अकोदिया ब्रिज के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रोड़ किनारे खड़े रामजी (35)पुत्र लोकनाथ दुबे निवासी फतेहगढ़ उप्र.को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि ब्रिज के समीप पिकअप वाहन पलट गया था, जिसमें फंसे चालक को निकालने में क्लीनर रामजी दुबे मदद कर रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक