जींद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवाओं को नशे की चपेट से बचाने और जिले को ड्रग्स मुक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और ड्रग्स नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशामुक्त हरियाणाअभियान के तहत जींद को पूरी तरह से नशा मुक्त करना मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। जिसमें पुलिसए प्रशासन और समाज सभी की भागीदारी जरूरी है। बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिए गए कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों मे नुक्कड़ नाटकों, ड्रामा और सेमिनार के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाए। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के जरिए युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया जाए।
जिले में स्वत: उगने वाले कैनाबीस पौधों को नष्ट करने के लिए चले विशेष अभियान
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले में स्वत: उगने वाले कैनाबीस पौधों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास खाली पड़ी जमीन मे इस प्रकार के नशीले पौधों को न उगने दें और प्रशासन को इसकी सूचना दें ताकि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। मेडिकल स्टोर को डॉक्टर द्वारा मरीज को लिखी गई दवाओं का रिकॉर्ड भी रखना होगा। इन नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, सीटीएम डा. आशीष देशवाल, एसडीएम जींद सत्यवान मान, एसडीएम नरवाना दलजीत सिंह, एसडीएम सफीदों पुलकित मल्होत्रा सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि ड्रग्स बेचने और तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में ड्रग्स के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर संपर्क कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा