Bihar

चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फारबिसगंज ललितग्राम के रास्ते करने की मांग 

अररिया फोटो:चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की फाइल तस्वीर

अररिया, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

कटिहार से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कटिहार से फारबिसगंज ललित ग्राम के रास्ते करने की मांग तेज हो गई है। ट्रेन का परिचालन नरपतगंज ललितग्राम के रास्ते होने से पूर्णिया,अररिया,सुपौल,सहरसा समेत सीमांचल के लोगों को मिल सकेगा। इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होता है।

हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार, गुरुवार और दिल्ली से मंगल और शुक्रवार को खुलती हैं। नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, पवन मिश्रा आदि ने रेलवे से मांग की है कि कटिहार से सुबह छह बजे खुलकर हमसफर एक्सप्रेस दूसरे दिन 11.40 बजे दिल्ली पहुंचती है।दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.20 बजे पहुंचती है।

कटिहार से दिल्ली के लिए अनेकों ट्रेन है।फारबिसगंज,नरपतगंज, ललितग्राम के रास्ते इसका परिचालन होने से नेपाल समेत अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज सुपौल के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।ट्रेन 1315 किलोमीटर की दूरी कटिहार की ओर से 27 घंटे 40 मिनट व दिल्ली तरफ से 27 घंटे 30 मिनट में तय करती है।इस ट्रेन का परिचालन नरपतगंज ललितग्राम के रास्ते से होने से इस इलाके का सीधा संपर्क सहरसा,मधेपुरा,खगड़िया,समस्तीपुर, मुजफ्फपुर, मोतिहारी,नरकटियागंज,गोरखपुर ,लखनऊ से हो जाएगा।यह ट्रेन

कटिहार- दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सहरसा से रवाना होती हुई, इस ट्रेन को पूर्णिया, सहरस वालों के लिए चलाया गया था,लेकिन लॉकडाउन के बाद इस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया। जिससे यह ट्रेन कटिहार से सीधे चलकर खगड़िया समस्तीपुर होकर जाने लगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top