Haryana

नूंह में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर 2.15 लाख रुपये की ठगी 

फोटो नंबर-03: पुलिस गिरफ्त में फर्जीवाड़े के आरोपी।

-इस फर्जीवाड़े में सीएससी संचालक सहित दो आरोपी काबू

-लेबर विभाग की मृत्यु सहायता योजना का लाभ लेने के लिए किया गया यह फर्जीवाड़ा

नूंह/गुरुग्राम, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । मृत्यु सहायता योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर 2.15 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में सीएससी संचालक सहित दो लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बुधवार को बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लेबर विभाग कर्मचारियों के साथ मिलकर यह कार्य किया।

पुलिस के अनुसार हनीफ निवासी वार्ड-3 डल्लावास पुन्हाना ने एक शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि सब-रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षर से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर हरियाणा सरकार के खजाने से 2.15 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। यह रकम अरबाज खान निवासी वार्ड-11 नकनपुर थाना पुन्हाना और सीएससी संचालक जाबिर निवासी फिरोजपुर नमक ने निकाली। पुलिस द्वारा आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि जिन मजदूूरों के पास लेबर कॉपी है, उन्हें अप्राकृतिक निधन होने पर सरकार द्वारा 2.15 लाख रुपए की सहायता दी जाती है। इस राशि को हड़पने के लिए आरोपियों ने मिलकर योजना बनाई। योजना तैयार की कि लोगों को फर्जी तरीके से मृत दिखाकर लैबर विभाग की मिलीभगत से पैसा कमा सकते हैं।

आरोपियों ने मजदूरों के लेबर कॉपी कागज, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर उनके फर्जी मोबाइल नम्बर द्वारा ऑनलाइन खाता खुलवाकर तकनीकी सहायता से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाकर रुपये लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लेबर विभाग से मिलीभगत कर पैसे हड़प लिए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top