Jharkhand

चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

फोटो. मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । सशत्र सीमा बल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिये संयुक्त रूप से मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किस्को प्रखंड के सेमरडीह में बुधधार काे किया गया। मानव कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत राजेश सिंह, कमांडेंट 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिलम गुमला के मार्ग निर्देशन में किस्को के कंपनी कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, सहायक कमांडेंट के नेतृव में मानव चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।

इसमें डॉ. हिमांशु गिरी सहायक कमांडेंट, 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के साथ डॉ. प्रियंका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद किस्को के जरिये सेमरडीह, वाणपुर, डटमा और आस पास के लगभग 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया और साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल समय समय पर अपने आदर्श वाक्य ‘सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को चरितार्थ करते हुए ग्रामवासियों की मदद और युवाओ के उत्थान के लिए जन कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। ताकि क्षेत्र के पिछड़े और वंचित लोगों को जन-सुविधाओ का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत पड़ती है तो सशस्त्र सीमा बल आपके साथ है।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुमन मिंज , खरकी पंचायत के मुखिया चांदमनी उरांव, प्राथमिक विद्यालय सेमरडीह के प्रधानाचार्य और क्षेत्र के अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top