हरिद्वार, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । ढोल नगाड़ों की थाप पर हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की वारंट लेकर पहुंची पुलिस ने नोटिस चस्पा किया। आरोपी करीब दो माह से फरार है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर के वार्ड नं. 11 केशवनगर निवासी सुशील कुमार पुत्र सुक्कन सिंह ने कोतवाली लक्सर में अंकुश पुत्र जौध सिंह, सचिन पुत्र ओंकार व अभिषेक उर्फ गोल्डी पुत्र ईश्वर के खिलाफ जान से मारने की नियत से फायर करने व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में अंकुश व अभिषेक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वहीं तीसरा आरोपी सचिन पुत्र ओंकार निवासी सोसाईटी रोड लक्सर हरिद्वार लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी में विलंब होता गया। आखिरकार पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कसते हुए न्यायालय से पुलिस आरोपी के घर 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला