BUSINESS

वित्त मंत्री सीतारमण से मिले शिवराज सिंह चौहान, आगामी बजट को लेकर हुई चर्चा

वित्ता मंत्री सीतारमण से मुलाकात करते शिवराज सिंह चौहान
वित्ता मंत्री सीतारमण से मुलाकात करते शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में मुलाकात की। इस दौरान चौहान ने आगामी केंद्रीय बजट को लेकर विचार-विमर्श किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर बातचीत की और सुझाव दिया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट में कृषि और ग्रामीण विकास के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई है। बजट में इन विभागों के लिए क्या-क्या बेहतर हो सकता है, इससे संबंधित सुझाव दिए हैं। चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले भाई-बहनों से मिले सुझाव हमने वित्त मंत्री के सामने रखे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top