मालदह, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालदह जिले में कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के वैष्णवनगर थानांतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा के कुम्भीरा पुलिस चौकी इलाके से पुलिस ने मंगलवार रात 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। इनमें नकली 500 की 38 गड्डियां और नकली 200 की पांच गड्डियां शामिल हैं।
गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को जेल में बंद रूबेल शेख के घर के पास खोसलपाड़ा में तलाशी अभियान चलाया और इतनी बड़ी नकली रकम बरामद की।
उल्लेखनीय है कि रुबेल शेख उस इलाके का कुख्यात अपराधी है। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट इकट्ठा करने के पीछे किसका क्या मकसद था। मंगलवार रात कुम्भीरा चौकी की पुलिस को सूचना मिली कि रूबेल के घर के पास नकली नोट इकट्ठा किये गये हैं। खबर मिलने के बाद पुलिस ने खोसलपाड़ा इलाके में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये। घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले दिसंबर के अंत में मालदह के एक युवक को 95 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय