Maharashtra

भिवंडी में रोड रोलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मुंबई, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । भिवंडी शहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास रोड रोलर की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोनगांव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। कोनगांव पुलिस स्टेशन की टीम फरार रोड रोलर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।

कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूर प्रकाश कुमार लड्डू महंतो मंगलवार रात को रोड रोलर के सामने सो गया था। बुधवार को तड़के जब रोड रोलर चालक ने बिना अगल-बगल देखे वाहन स्टार्ट कर दिया, जिससे रोड रोलर की चपेट में आने से महंतो की मौके पर ही मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top