दार्जिलिंग, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । समुद्र तल से 11 हज़ार 900 फीट की ऊंचाई पर स्थित बंगाल का सबसे ऊंचा स्थान संदकफू में बुधवार को बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से संदकफू इस समय सफेद चादर में लिपटी हुई है। पर्यटक बर्फबारी का जश्न मना रहे हैं। कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला की शानदार पृष्ठभूमि के सामने, पर्यटक बर्फ के गोले से खेल रहे हैं, जिससे बर्फ से ढके परिदृश्यों के बीच जीवंत दृश्य बन रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पूरे क्षेत्र में करीब एक इंच बर्फबारी हुई। संदकफू में हुए बर्फबारी से करीब 70 किमी दूर दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी शहर में भी हवा में ठंडक महसूस की गई।
मौसम अधिकारियों के अनुसार, अगले दो सप्ताह में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार