Uttar Pradesh

अब बाइक, मोबाइल और फ्रिज रखने वाले भी कर सकते हैं पीएम आवास योजना के लिए आवेदन 

अब बाइक, मोबाइल और फ्रिज रखने वाले कर सकते हैं पीएम आवास योजना के लिए

मुरादाबाद, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब बाइक, मोबाइल फोन और फ्रिज रखने वाले लोगों को भी मिलेगा। मुरादाबाद जनपद की 1017 ग्राम पंचायतों में योजना को आगे बढ़ाने के लिए नए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजना निदेशक निर्मल द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि इस बार योजना का लाभ देने के लिए पात्रता की शर्तों में भी संशोधन किया गया है। पहले जिनके पास दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन और फ्रिज होता था, उन्हें इस योजना के लिए अपात्र माना जाता था। साथ ही दस हजार रुपये प्रतिमाह की कमाई करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते थे।

परियोजना निदेशक के अनुसार अब पात्रता की शर्तों में बदलाव के बाद बाइक, मोबाइल फोन और फ्रिज रखने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही अब 15 हजार रुपये प्रतिमाह आमदनी वाले लोग भी योजना के तहत आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top