उन्नाव, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । उन्नाव जनपद के पुरवा व बिहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन जगह शिवलिंग तोड़े जाने से जनपद में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। दोनों जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पहली घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अति प्राचीन बिलेश्वर मंदिर की है । जहां मंदिर का शिवलिंग सुबह मंदिर के सफाई कर्मचारियों को क्षत विक्षत टूटा मिला। यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना पाकर पुरवा इंस्पेक्टर तहसीलदार पुरवा क्षेत्र के सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पौराणिक विलेश्वर मंदिर का शिवलिंग अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने पर पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। लोगों में गहरा आक्रोश है। मुख्य पुजारी गुड्डू गोस्वामी ने पूछने पर बताया कि सबसे पहले मंदिर की धुलाई सफाई करने मनीष और संदीप शुक्ला पहुंचते हैं। इसके बाद वे स्वयं पहुंचते हैं मंदिर की धुलाई करने वाले उक्त लोगों ने ही गुड्डू को यह जानकारी दी बताया जाता है कि इन सफाई करने वालों के पूर्व दो व्यक्तियों के द्वारा मंदिर में पूजन अर्चन भी किया गया।
अति प्राचीन बिल्लेश्वर मंदिर परिसर में छोटे-बड़े कई मंदिर हैं। मुख्य मन्दिर में शिवलिंग नंदी गणेश आदि की पौराणिक प्रतिष्ठा है। जनपद व आसपास के श्रद्धा मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। वर्ष में दो बार मेला लगता है। लोगों की मान्यता है कि इस शिवलिंग की स्थापना द्वापर में अश्वत्थामा ने की थी। इसके कारण पूरे क्षेत्र और आसपास के लोगों में इस मंदिर के प्रति बड़ी श्रद्धा है।सुबह देखा गया। की कई लोग जो नियमित मंदिर में दर्शन करने आते हैं वह शिवलिंग को टूटा देख कर दुखी और रोते भी देखे गए। श्रद्धालुओं व क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरवा स्थित बिलेश्वर मंदिर को तोड़े जाने के मामले में एक आरोपी युवक अवधेश पुत्र रज्जन पटेल अंगनुवाखेड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है। उसकी पत्नी बीमार थी जो उपचार के बाद भी सही नहीं हो पा रही थी। जिस पर उसने शिवलिंग को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया। एक जगह और भी शिवलिंग खंडित करने की बात आरोपी स्वीकार कर रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दूसरी घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेथू की है। जहां ख़ानेवीर बाबा मंदिर में शिवलिंग तोड़ा गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
तीसरी घटना बिहार कोतवाली क्षेत्र के सिजनी सोहरामऊ में लगभग 300 वर्ष पुराने बाबा वनखण्डेश्वर मंदिर की है। जहां भी मंदिर में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस मौके पर मौजूद है। जिला प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित