हावड़ा, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । हावड़ा के पेनरो थाना अंतर्गत हरीशपुर गांव के कछारीतला इलाके में स्थानीय काली मंदिर के वार्षिक पूजा के मौके पर आयोजित मेले में मंगलवार शाम गैस का गुब्बारा फुलाते समय सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक बच्चे और एक महिला सहित चार अन्य घायल हो गये। घायलों एक की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम बैशाखी बाग (32) है। घायलों में गैस गुब्बारा विक्रेता नेपाल दलुई भी शामिल है। उनकी हालत गंभीर है। विस्फोट में उन्होंने अपना पैर खो दिया है। उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा एक घायल महिला अमाता अस्पताल में भर्ती हैं। दो अन्य घायल उदयनारायणपुर राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक घायलों में एक बच्चे की आंख में चोट लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेले में नेपाल दलुई नामक एक शख्स गैस के गुब्बारे बेच रहा था। गैस बैलून स्टॉल के पास बैसाखी बाग धूम्रपान कर रही थी। आसपास कुछ और लोग भी थे। तभी अचानक सिलेंडर फट गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सभी घायलों को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बैसाखी को मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय