ग्वालियर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं एवं उनके द्वारा प्रस्तावित मांगों के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी संभागों में जाकर संबंधित प्रभारी सचिवों को बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के पालन में राज्य शासन के अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल आज (बुधवार को) ग्वालियर आ रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव वर्णवाल आज चंद्रबदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिलेवार बैठक लेंगे। बैठक में संभाग के सभी जिलों के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वर्णवाल प्रात:काल 10.30 बजे ग्वालियर जिला, प्रात: 11.30 बजे शिवपुरी जिला व दोपहर 12.30 बजे दतिया जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे गुना एवं 3.30 बजे अशोकनगर जिले की बैठक लेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पूर्व में आयोजित हुईं बैठकों के पालन-प्रतिवेदन की इस बैठक में समीक्षा होगी। साथ ही विजन डॉक्यूमेंट एवं जिलेवार लोक सेवा गारंटी कानून के तहत निराकृत प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर