हरिद्वार, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) द्वारा अनधिकृत एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जमालपुर रोड पर घासीराम कालोनी के बगल में जगदाता फार्म के पीछे किये जा रहे तीन अनाधिकृत आवासीय भवन निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सील कर दिया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि लगाई गई सील के बावजूद निर्माण करने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अवर अभियन्ता संदीप उनियाल के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम में सेक्टर सुपरवाईजर राधवराम, ललित कुमार तथा अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला