CRIME

गल्ला माफियाओं द्वारा बंद ट्रैक्टर को जबरन ले जाने पर 47,850 रुपए जुर्माना

फतेहपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार को जहानाबाद कस्बे में मण्डी कर की चोरी करके गेहूं से लदे टैक्ट्रर को मंडी निरीक्षक द्वारा पकड़ कर परिसर में खड़ा कराने के बाद स्कार्पियो सवार गल्ला माफियाओं को समिति के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गल्ला लदा ट्रैक्टर जबरिया ले जाना महंगा पड़ गया। मंडी शुल्क सहित 47,850 रुपए जुर्माना देने के बाद टैक्ट्रर छोड़ा गया।

नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति जहानाबाद में कार्यरत मंडी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि रविवार की रात 9 बजे एक ट्रैक्टर में गेहूं लदा जा रहा था जिसको रोक कर कागजात मांगे गए। कागजात दिखा न पाने पर गेहूं लदे ट्रैक्टर को मंडी समिति परिसर में खड़ा कर दिया गया था। आज स्कार्पियो सवार कुछ लोग आये तथा कर्मचारियों एवं गार्ड से अभद्रता कर जबरन ट्रैक्टर ले जा रहे थे जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज नारद भारती व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये और ट्रैक्टर को बम्बा नहर पुल के समीप से बरामद कर मंडी परिसर पहुंचा दिया। मंडी सचिव आशीष सिंह ने कर चोरी कर गेहूं लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग रहे जनपद कानपुर नगर के थाना सचेंडी के अंतर्गत लाल शाह का पुरवा निवासी धर्मेन्द्र सिंह से मंडी शुल्क 4350 रुपए तथा जुर्माना 43500 रुपए सहित 47850 रुपए अर्थ दंड मंडी समिति को देना पड़ गया। मंडी समिति के सचिव आशीष यादव ने बताया कि मंडी शुल्क व शमन शुल्क वसूल कर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top