HEADLINES

देश में शक्तिशाली नेता हैं नरेंद्र मोदी : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी  देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा

देवघर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाई। पूर्ण बहुमत के कारण वे चाहते तो अपने कैबिनेट में किसी को भी रख सकते थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रकार के लोगों को रखा ताकि समाज के हर तबके का प्रतिनिधित्व हो सके। 2019 में भी पूर्ण बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में वैसे लोगों को रखा, जिनको भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में विश्वास था। पूर्ण बहुमत के बाद भी मोदी ने छोटे दलों को मौका दिया।

मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाई। इस कारण मोदी को सहयोग करने वाले छोटे दल किसी व्यक्तिगत कारण से उनके साथ नहीं है, बल्कि राज्य और समाज हित में सहयोग कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी वर्तमान राजनीति में सबसे ताकतवर हैं, जो हमेशा देश हित में सोचते हैं और काम करते हैं। इस महीने में नरेंद्र मोदी वर्तमान में देश को आगे बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, और शरद पवार की पार्टी भी आगे बढ़ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों को फायदा हुआ है। करीब 48 पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन देश में उनकी सरकार नहीं बन पाई। 2014 और 2019 की तुलना में 2024 में इंडी गठबंधन को अधिक फायदा हुआ है। दोनों सदनों में भी इंडिया गठबंधन भारी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस अभी भारत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कोई नेता देश में नहीं है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी अभी सबसे शक्तिशाली नेता है। अपने 11 साल के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं लागू की, जो जनहित में रही। चाहे गरीबी उन्मूलन का मामला हो या बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला, सभी क्षेत्र में नरेंद्र मोदी आगे रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top