मुरादाबाद, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में बीते नौ दिनों में आठ दिन सूर्य न निकलने से प्रचंड शीतलहर और ठंड का प्रकोप अपने उच्चतम स्तर के करीब है। बीते दिन की अपेक्षा आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री फिसल गया और अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे आ गया। मंगलवार को मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार मुरादाबाद में शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे और शनिवार को तेज बारिश का अनुमान है। अब बारिश के बाद ही ठंड कुछ कम हो सकती है।
बीते सप्ताह सोमवार से लेकर शनिवार तक सूर्यदेव नहीं निकले थे, इसके बाद रविवार को सूरज के दर्शन मुरादाबादवासियों को हुए थे। मगर सोमवार और आज मंगलवार को धूप नहीं निकलने से सर्दी का प्रकोप कायम है। मंगलवार ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग घरों में कैद रहे और रूम हीटर, ब्लोअर, अंगीठी का सहारा लिया। वहीं चौराहों, फुटपाथों पर लोग आग जलाकर तापते नजर आए।
मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनज सिंह ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए जनपद में 14 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा आठ के स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित कर रखा है। मौसम विशेषज्ञ प्रो. एके सिंह ने बताया कि पूरे सप्ताह मुरादाबाद में कोहरे के साथ बादल छाए रहेंगे। इस कारण शुक्रवार तक मुरादाबाद सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ है। शनिवार को मुरादाबाद में तेज बारिश का अनुमान है। इसके बाद ही मौसम खुल सकता है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल