Uttar Pradesh

वाराणसी में केंद्रीय कारागार चिकित्सालय को दिया गया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व कंबल

केंद्रीय कारागार चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देते सामाजिक कार्यकर्ता: फोटो बच्चा गुप्ता

—बीमार बंदियों के स्वस्थ्य होने में काम आएगा,मानसिक स्वास्थ्य के उत्थान पर बल

वाराणसी,07 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार के चिकित्सालय में भर्ती बंदी मरीजों के लिए सामाजिक संस्था नई सुबह ने ओवरसीज बैंक चितईपुर शाखा के सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व कंबल दिया। चिकित्सालय के कारापाल व चिकित्सा अधिकारी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व स्टेबलाइजर ग्रहण किया।

इस अवसर पर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी ने कहा कि कैदियों के कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य के उत्थान के लिए सक्रिय सहयोग देंगे। उन्होंने बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी। कारापाल अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी जेल में अनेक रचनात्मक कार्य कर रहें है, जिसके लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की जरुरत है। चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह ने कहा की बंदी जनों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अब बड़े कार्यक्रम का आयोजन कारागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी, बैंक के चितईपुर शाखा के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, कारापाल वीरेंद्र वर्मा, आईसीटीसी केंद्रीय कारागार के परामर्शदाता अरविंद सिंह आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top