कोलकाता, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नाम का उपयोग कर और भाजपा विधायक निखिलरंजन दे के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कर विधायक आवास में रंगदारी वसूलने के आरोप के बाद, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधायक आवास के प्रबंधन के लिए आठ बिंदुओं वाला एक निर्देश जारी किया है। ये निर्देश मंगलवार को किड्स स्ट्रीट स्थित विधायक आवास के नोटिस बोर्ड पर लगाए गए।
नए निर्देशों के मुख्य बिंदु :
1. विधायक के लेटरहेड पर आई सिफारिश के आधार पर आवास आवंटन नहीं होगा। संबंधित विधायक से फोन पर पुष्टि के बाद ही कमरा दिया जाएगा।
2. विधायक से मिलने के लिए आने वाले किसी भी वाहन को तभी परिसर में प्रवेश मिलेगा, जब उसमें सरकारी होलोग्राम या विधानसभा का स्टिकर लगा हो।
3. आगंतुकों को मान्य फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा। पहचान पत्र जांचने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सुरक्षा कर्मी आगंतुकों की तस्वीर भी रिकॉर्ड करेंगे।
4. परिसर के बाहर संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।
स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि विधायक आवास प्रबंधन के लिए विधानसभा के पास पहले से नियम हैं, लेकिन हाल के वर्षों में इन नियमों का पालन सख्ती से नहीं हुआ। अब इन नए निर्देशों से ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
उधर, अभिषेक बनर्जी के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कोलकाता पुलिस ने भाजपा विधायक निखिलरंजन दे को दूसरी बार नोटिस भेजा है।
भाजपा विधायी दल के सूत्रों के अनुसार, विधायक ने मंगलवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। कोलकाता पुलिस बुधवार के बाद उन्हें किसी भी दिन पूछताछ के लिए बुला सकती है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर