जयपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) के अनुसार इसमें इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए 27 जनवरी 2025 पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 3 वर्गीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्गीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
—————
(Udaipur Kiran)