मीरजापुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना अहरौरा पुलिस ने नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल बच्चियों को सकुशल बरामद किया, बल्कि इस अपराध में शामिल दो आरोपिताें को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
17 दिसंबर 2024 को थाना अहरौरा में एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह और महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को सौंपी गई। पुलिस ने साक्ष्य संकलन और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपिताें का सुराग लगाया।
आखिरकार जनवरी को पुलिस टीम ने आरोपिताें को सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र स्थित बेहड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपिताें के नाम राम गोपाल पुत्र कलेक्टर लाल और मुकेश कुमार पुत्र कलेक्टर लाल हैं। पुलिस ने आरोपिताें की गिरफ्तारी के साथ ही लापता दोनों बच्चियों को भी बरामद कर लिया। बच्चियों की स्थिति सामान्य है और उन्हें परिवार को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपिताें को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा