Delhi

आआपा के अपने नेता पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं: विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कहा कि पिछले 10 साल से भ्रष्टाचार में लिप्त आम आदमी पार्टी की सरकार चंद दिनों की ही मेहमान है और 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली के लोग ‘आआपा’ के कुशासन से मुक्त हो जाएंगे।

रोहिणी विधानसभा के रजापुर गांव में नुक्कड़ सभा में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली वालों के लिए चुनाव परिणाम का दिन बहुत ही खुशी वाला दिन होगा, जब भाजपा के सुशासन वाली डबल इंजन की सरकार का दिल्ली में आने का उनका सपना साकार होने लगेगा।

गुप्ता ने कहा कि इसी के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं की नौटंकियां भी खत्म हो जायेंगी, जिन्हें पिछले 10 साल से दिल्ली की जनता देख रही है। इन नौटंकियों में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अहम भूमिका निभाई है। शीश महल की चाबी सौंपने से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की खाली कुर्सी रखने, केजरीवाल को इंसुलिन ना देने का हल्ला गुल्ला मचाने तक आतिशी ने खूब नौटंकी की है और अब यह नौटंकी आआपा पार्टी के साथ-साथ इतिहास के पन्नों में समा जाएगी।

उन्होंने मुंडका के आम आदमी पार्टी के विधायक धर्मपाल लाकड़ा के बयान का हवाला देते हुए एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि लाकड़ा के उस बयान ने आआपा के मंत्रियों के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है, जिसमें लाकड़ा ने कहा कि आआपा सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की फाइलों को अटका कर रखा हुआ था और और मुझसे इशारों इशारों में आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद लगा रहे थे। लाकड़ा ने कहा सत्येंद्र जैन के जेल जाते ही उनकी सभी फाइलें क्लियर हो गईं। गुप्ता ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के खुद के ही नेता अपनी पार्टी की पोल खोलने पर उतारू हैं।

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वह 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 10 साल के कुशासन के खिलाफ अपना फैसला दे।

गुप्ता ने दिल्ली के लोगों को आगाह किया कि वह आम आदमी पार्टी के नेताओं के झांसे में न आएं, क्योंकि सरकार ने उन्हें अपने शासनकाल में सिर्फ धोखा ही दिया है और जनहित का कोई भी काम नहीं किया है।

उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। सरकार की जो जो योजनाएं वर्तमान में चल रहीं हैं वो सब ऐसे ही चलती रहेंगी बल्कि इसके अलावा केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ जैसी अन्य लाभकारी योजनाओं को भी दिल्ली में लागू किया जाएगा ताकि 10 साल से केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित लोग भाजपा की डबल इंजन की सरकार के शासनकाल में आरामदायक जीवन जी सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top