Madhya Pradesh

बालाघाटः युवा दिवस पर जुटेगा शहर, इस वर्ष परिवार के साथ करेंगे सूर्य नमस्कार

समाज के संगठनों और शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक

बालाघाट, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के मुलना स्टेडियम में इस वर्ष केवल स्कूली विद्यार्थी ही नहीं, परिवार के सदस्य भी सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे। आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में कलेक्टर मृणाल मीना ने मंगलवार को नगर के समस्त सामाजिक संस्थाओं के साथ ही समाज के संगठनों और शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक की।

कलेक्टर ने युवा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में कहा कि बालाघाट में आयोजित होने वाला कार्यक्रम सबसे अलग हो। युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और मोबाइल पर गेम्स के अलावा मैदान पर होने वाले खेलों की ओर मोड़ना है। इस आयोजन में न सिर्फ स्कूली विद्यार्थी बल्कि परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इन आयोजन को इस तरह से मनाना है कि युवाओं में इस बात का संदेश जाए कि हमारा स्वास्थ्य ही हमारा भविष्य है। प्रशासन द्वारा इस आयोजन में 10 हजार से अधिक विद्यार्थी और सभी नागरिकों की सहभागिता की तैयारी कर रहा है। बैठक में इस आयोजन की वृहद स्वरूप देने के लिए सभी से सुझाव भी लिए गए। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई।

मुलना स्टेडियम पर 12 मुद्राएं करेगा शहर

जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई रूप रेखा अनुसार सम्बधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। मुलना स्टेडियम पर सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार होगा। सूर्य नमस्‍कार में नागरिकों की सहभागिता के लिए समाज के विभिन्‍न अध्‍यक्षों व संगठनों द्वारा वीडियो जारी कर आयोजन में शामिल होने का आव्‍हान किया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एएसपी विजय डावर, सीआरपीएफ कमांडेंट तेजिंदर कौर, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी, योग आयोग के अध्यक्ष तपेश असाटी सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्ष व प्राचार्य शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top