HEADLINES

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने दस किलो के आईईडी को किया डिफ्यूज

सुकमा : 10 किलो का आईईडी बम को सुरक्षाबलों के जवानों ने मौके से बरामद कर किया सुरक्षित डिफ्यूज

सुकमा, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंटा-गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के समीप नक्सलियों के लगाए गए 10 किलोग्राम क्षमता के आईईडी बम काे सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बरामद किया। जवानों ने आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया।

सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के कोंटा गोलापल्ली रोड के बेलपोच्चा के पास सर्चिंग पर निकली हुई थी। इस दौरान जवानों ने इस सड़क से डिमाइनिंग करते 10 किलो एक आईईडी बम बरामद किया। उक्त आईईडी बम को नक्सलियों ने फ़ोर्स के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यहां प्लांट कर रखा था। जवानों की सूझबूझ के चलते एक बड़ी घटना टल गई। बम बरामद करने के बाद फ़ोर्स ने तत्काल ही मौके पर उक्त आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया।

कोंटा एएसपी आकाश राव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को फ़ोर्स को बड़ी सफलता मिली है। फोर्स के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा फ़ोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए 10 किलो वजनी एक आईईडी बम बरामद कर मौके पर आईईडी डिफ्यूज कर दिया।——————–

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top