Uttar Pradesh

पीएम मोदी संविधान के स्वाभिमान व सम्मान के लिए कटिबद्ध : सहजानंद राय

गोरखपुर जनपद में 11 से 25 जनवरी तक मनाया जायेगा संविधान गौरव दिवस*

गोरखपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) ।भारतीय संविधान लागू हुई 75 वर्ष पूर्ण हो रहा है जो भारत के लिए गौरव का विषय है जिसको लेकर भाजपा 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की अंतर्गत संविधान गौरव अभियान चलाएगी, जिसको लेकर मंगलवार को रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला आयोजित हुई जहाँ मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित थे।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि आगामी 11 से 25 जनवरी के बीच अनुसूचित मोर्चा द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा, 15 से 25 जनवरी के बीच स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थानों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर क्विज,निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी । 18 से 25 जनवरी के बीच युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कालेजों में संपर्क कर युवाओं को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के योगदान व संविधान के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को प्रसारित किया जाएगा। 15 से 25 जनवरी के बीच सभी 6 क्षेत्रों में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में रैली एवं सभाएं आयोजित होगी। 25 जनवरी को सभी बूथों पर मंडल के कार्यकर्ता आम जन के साथ एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पड़ेंगे व चर्चा करेंगे।

सहजानन्द राय ने कहा कि देश में संविधान लागू होने के अभी तो 75 वर्ष पूर्ण होने को है। इस दौरान कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुल 78 बार भारतीय संविधान संसोधन कर नियमों में बदलाव कर चुकी है और देशवासियों को गुमराह करती है कि भाजपा संविधान बदल देगी। बाबा साहब को भारत रत्न भाजपा सरकार ने दिया था। कांग्रेस व नेहरू ने तो बाबा साहब को उनके दो चुनाव में हराने के लिए साजिश रची थी। अनुच्छेद 370 पर बाबा साहब ने नेहरु को चेतावनी दी थी लेकिन नेहरु ने उनकी चेतावनी को अनसुना किया था तब बाबा साहब ने मंत्री मंडल से भी इस्तीफा दे दिया था लेकिन नेहरु ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब का अपमान किया वही भाजपा ने सदैव बाबा साहब का सम्मान किया और करती चली आ रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ स्थलों में विकसित किया है। उन्होंने कहा पीएम मोदी संविधान के स्वाभिमान व सम्मान के लिए कटिबद्ध है।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान का सम्मान भाजपा के आचरण में है। उन्होंने कहा संविधान हमारे लिये पूजनीय है। कार्यशाला का संचालन अभियान जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री सबल सिंह पालीवाल ने किया।

कार्यशाला में विधायक गण, जिला पदाधिकारी गण मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री गण, मंडल अध्यक्ष गण ब्लॉक प्रमुख गण नगर पंचायत चेयरमैन उपस्थित थे l

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top