CRIME

जींद : बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से दस चोरीशुदा बाइक बरामद की हैं। पुलिस तीनों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। रूपनगर निवासी मनीष ने गत दो जनवरी को पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि उसकी बाइक मकान के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मनीष की की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने गत दिवस गांव पेटवाड़ निवासी गौरव को काबू कर उसके कब्जे से मनीष की चोरीशुदा बाइक को बरामद किया था। पुलिस ने जब गौरव से पूछताछ की तो गाव लितानी निवासी साहिल तथा गाव फरीदपुर निवासी मोहित का नाम सामने आया। जिस पर पुलिस ने दोनों को भी काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने दस बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों का निशानदेही पर दस चोरीशुदा बाइकों को बरामद कर लिया। आरोपित जींद के अलावा आसपास के जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस आरोपितों पूछताछ कर रही है। मंगलवार को जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से दस चोरीशुदा बाइके बरामद हुए है। आरोपितो पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top