Uttar Pradesh

छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रुपये तक मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण 

Baithak karte DM

बलरामपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख तक की परियोजनाओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने युवा उद्यमियों से संवाद करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।

युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी ने योजना को लेकर युवाओं को विभिन्न जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि युवाओं की कौशल क्षमता को गति देने एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उत्पादन, सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित की जा रही है। योजना के दो चरण हैं। प्रथम चरण में 05 लाख तक की परियोजना हेतु युवाओं को 4 वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त कॉलेटरल गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण में लिए गए मूलधन की पूर्ण वापसी करने वाले उद्यमी द्वितीय चरण के लिए पात्र होंगे। तब उन्हें 7.5 लाख के ऋण पर 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान 3 वर्षों तक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी स्वरोजगार से जुड़ना चाहते हैं। उन्हें ऋण प्रदान किए जाने के साथ ही साथ अन्य विभागों के कन्वर्जन के माध्यम से भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, सहायक प्रबंधक उद्योग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top