– तीसरे दिन भिंड, निवाड़ी, शिवपुरी के कुल 1289 अभ्यर्थी होंगे शामिल
सागर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर इन दिनों अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अग्निवीर सेना भर्ती के दूसरे दिन मंगलवार को भिंड जिले के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया, जिसमें से 299 ने की दौड़ पास की।
मंगलवार को अग्निवीर भर्ती रैली का दूसरा दिन था, जिसमें मध्य प्रदेश के भिंड जिला के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया इन दौड़ में 1019 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। उम्मीदवारों ने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई, जिसमें 299 युवाओं ने दौड़ पास की। इन दौड़ पास उम्मीदवारों को इस के बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
जिला प्रशासन सागर और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी केवल योग्यता के आधार पर होती है अतः जालसाजों के झांसों में ना आए। बुधवार, 8 जनवरी को भर्ती रैली के तीसरे दिन भिंड के 533, निवाड़ी के 132 एवं शिवपुरी के 624, कुल 1289 अभ्यर्थी होंगे शामिल होंगे।
पहले दिन में 957 युवाओं ने दी थी उपस्थिति
इससे पहले सोमवार को शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पहले दिन में 957 युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिसमें 03 जिलों (ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी) के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया। कुल 1285 युवाओ को इस दिन के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 957 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की, जिसमें 371 युवाओं ने दौड़ पास की।
(Udaipur Kiran) तोमर