Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता शुरू,छात्रों ने की भागीदारी

श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता

— प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने संस्कृत भाषा में अपनी विद्या का किया प्रदर्शन

वाराणसी,07 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित त्रयम्बकेश्वर सभागार में मंगलवार से सांसद संस्कृत प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले सत्र में नगर के संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने संस्कृत भाषा में ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शास्त्रीय भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने भाषा के प्रति अपना अनुराग दिखाया।

इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के न्याय वैशैषिक विभाग के अध्यक्ष प्रो.रामपूजन पांडेय,संकाय प्रमुख- वेदवेदांग संकाय प्रो. अमित कुमार शुक्ल,पूर्व सदस्य- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास प्रो. ब्रजभूषण ओझा,पं. दीपक मालवीय, पं. वेंकट रमण घनपाठी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रो.रामपूजन पांडेय ने कहा कि सांसद संस्कृत प्रतियोगिता से छात्रों को अपने प्रतिभा प्रदर्शन का एक बहुत बड़ा मंच मिल रहा है। इससे संस्कृत शास्त्रों के प्रति छात्रों में रूचि बढ़ रही है। प्रो. अमित कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रतियोगिता से छात्रों को उन्नत संस्कार मिल रहा है। उदघाटन सत्र में पं. वेंकट रमण घनपाठी ने मंगलाचरण भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ सिद्धिदात्री भारद्वाज और धन्यवाद् ज्ञापन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top