HEADLINES

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में एनएच-48 पर 210 मीटर लम्बे पुल का निर्माण पूरा 

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना के लिए एनएच-48 पर तैयार पीएससी पुल

नई दिल्ली, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना के हिस्से के रूप में गुजरात के वलसाड जिले में पंचलाई के पास वाघलधारा गांव में में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-48 (दिल्ली-चेन्नई) को पार करने के लिए 210 मीटर लम्बा प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) पुल के सफल निर्माण की घोषणा की है।

एनएचएसआरसीएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गुजरात के वलसाड जिले में पंचलाई के पास वाघलधारा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-चेन्नई) को पार करने के लिए बनाया गया 210 मीटर लम्बा पीएससी पुल 2 जनवरी को पूरा हो गया। इस पुल में 72 प्रीकास्ट सेगमेंट हैं और इसका फैलाव 40 मीटर + 65 मीटर + 65 मीटर + 40 मीटर है। इसे बैलेंस्ड कैंटिलीवर विधि का उपयोग करके बनाया गया है, जो बड़े स्पैन के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इससे पहले 18 अगस्त और 1 अक्टूबर को सूरत और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच नवसारी जिले में एनएच-48 को पार करने वाले दो पीएससी पुल पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। इनमें से एक पुल की लंबाई 260 मीटर और दूसरे की 210 मीटर है।

वाघलधारा के पास नवनिर्मित यह पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है। यह देखते हुए कि एनएच-48 भारत के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है, वाहनों और श्रमिकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्माण की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई, साथ ही निर्बाध यातायात प्रवाह बनाए रखा गया और लोगों की असुविधा को कम किया गया। निर्माण के दौरान वाहनों को निलंबित भार के नीचे या एक मीटर की छाया सीमा के भीतर से गुजरने से रोकने के लिए राजमार्ग के दोनों ओर अतिरिक्त लेन बनाई गई थी। राजमार्ग यातायात में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए चरणबद्ध यातायात डायवर्जन योजना को लागू किया गया था, जिसकी लगातार निगरानी की गई।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके तत्कालीन जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने सितंबर 2017 में अहमदाबाद के साबरमती में हाई-स्पीड रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। 320 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हाई-स्पीड रेल मुम्बई और अहमदाबाद के बीच लगभग दो घंटे में सफर तय करेगी। यह महाराष्ट्र में 155.76 किमी, दादरा और नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश में 4.3 किमी और गुजरात में 348.04 किमी की दूरी तय करेगी, जिसमें 12 स्टेशन शामिल हैं। गुजरात में आठ स्टेशन (साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी) और महाराष्ट्र में चार स्टेशन- बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई हैं।

————-

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top