Madhya Pradesh

विद्यार्थी जीवन का आनंद बड़े से बड़े पद पर भी नहीं मिल पाता : विधानसभा अध्यक्ष तोमर

जीआर मेडीकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तोमर

– विधानसभा अध्यक्ष ने किया जीआर मेडीकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, छात्राओं ने दी रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुतियां

ग्वालियर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन का उत्सव और आनंद बड़े से बड़े पद पर आने के बाद भी नहीं मिल पाता। इसलिए विद्यालय या महाविद्यालय से मेरे पास निमंत्रण आता तो पहुँचने का भरसक प्रयत्न करता हूँ। विद्यार्थी जीवन का अतीत हमेशा सुंदर और यादगार होता है।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के छह दिवसीय वार्षिक शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में पांच वर्षों के अंतराल के बाद हो रहे वार्षिकोत्सव का विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमबीबीएस 2024 बैच की छात्राओं ने मनोहारी संस्कृतिक प्रस्तुति दी। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर के साथ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ.आरकेएस धाकड़, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना, सेलीब्रेशन चेयरपर्सन डॉ.वृंदा जोशी और प्रेसिडेंट अकादमिक डॉ.पुनीत रस्तोगी मंचासीन थे।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने मेडीकल कॉलेज में वार्षिक उत्सव की परम्परा फिर से शुरू करने के लिए डॉ.धाकड़ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि छात्र संघ में बड़ी शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान देश-विदेश में जब कोई गजराराजा मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर मिलता है तो ऐसा लगता है कि कोई परिवार का सदस्य मिल गया। तोमर ने कहा कि गर्व की बात है जी आर मेडीकल कॉलेज के 8 चिकित्सकों को पद्मश्री मिला है मन, क्रम और वचन तीनों दायित्वों के सेवा का जो भाव होता है। उसी से तय होता है कि पद्मश्री शिक्षक को मिलना है या छात्र को।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता व वार्षिकोत्सव के चीफ पेट्रॉन डॉ.आरकेएस धाकड़ ने कहा तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कोरोनाकाल में जब ऑक्सीजन की कमी हुई उस समय बिना बताए मोदी नगर से ऑक्सीजन टेंकर ग्वालियर भेज दिया। डॉ.धाकड़ ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि हमारे पुराने भवन अपना मूल स्वरूप खो रहे हैं। इसलिए मेरी इच्छा है कि इनके मूल स्वरूप में ही रिनोवेशन के बाद यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एल्युमिनाई हो। सेलीब्रेशन चेयरपर्सन डॉ.वृंदा जोशी ने कहा कि वार्षिक उत्सव के दिन हमेशा सभी को याद रहेंगे। इस मौके पर वार्षिकोत्सव के समन्वयक डॉ.प्रवेश सिंह भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर, स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

फीता काटकर किया स्टॉलों का शुभारंभ

कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल-मनोरंजन से जुड़े स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों का फीता काटकर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुभारंभ किया। वहीं प्रत्येक स्टॉल पर जाकर देखा और स्टॉल लगाने वालों से बातचीत की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top